Virat kohli won their first test match as a captain in England. Team India Defeated England by 203 runs at Trent bridge. This was Kohli's 22 test match wins as a captain. kohli surpassed Sourav ganguly's record of winning 21 test match as captain. Now, he is only behind MS Dhoni who has won 27 test match as captain.
#IndiaVsEngland3rdTest, #viratkohlisouravganguly, #kohlitestwins
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि की है। बतौर भारतीय कप्तान अपनी 22वीं टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बने गए हैं। गौरतलब है कि टेस्ट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी अब भी 27 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं। हालांकि, कोहली जल्द ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली अब तक 38 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 22 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। 38 मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में कोहली इंग्लैंड के माइकल वॉन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।